Mooli Bhooji

4385732951_fd0542c2cf_b

Description

मूली की भूजी मटर के साथ
 
सामग्री
मूली पत्तो वाली 2
मटर उबली हुई 1कप
अदरक का पेस्ट 1 tsp
हरी मिर्च कटी हुई 
हींग चुटकी भर
अजवायन 1/4 tsp
हल्दी 1/4 tsp
नमक
लाल मिर्च
गर्म मसाला 1/4 tsp
चाट मसाला 1tsp
 
विधि
मूली और मूली के पत्तो को बारीक़ बारीक़ काट ले।
दोनों को अलग अलग उबाल ले।
पत्तो को उबलने के बाद ठन्डे पानी में डाले और निचोड़ ले।
मूली को एक छलनी में पानी निकलने के लिए रख दे।
अब एक पैन ले उसमे आयल / घी डालें , अब इसमें हींग , अजवायन ,अदरक ,हरी मिर्च डाल कर भून लें।
इसके बाद मूली के पत्तो को डाल कर भून लें। फिर मटर , फिर उबली हुई मूली और ऊपर लिखे सारे मसाले डालकर तेज आँच पर मिक्स करें और तेज आँच पर ही 5 मिनट तक चलाते रहे।
2 मिंन्ट ढककर रख दे।
गर्म गर्म सर्व करें

Write Comment  
Name :  
Email :  
Mobile :  
Comment :